झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाकनावदा निप्र कहते हे की सावन का महीना बड़ा पवन होता हे उसी को देखते हुए हर साल की तरह इस बार भी महाकाल मित्र मंडल ने बाबा के महाकाल के श्रावण माह के आखरी सोमवार को साही सवारी का आयोजन किया गया था।
सर्वप्रथम महादेव के मंदिर को लाइट से डेकोरेशन कर मंदिर को सजाया गया साथ ही शिवलिंग पर बाब का अद्भुत सिंगार किया गया ओर उसके बाद बाबा की पालकी को सजाया गया। ओर मंदिर परिषद मे बाबा की आरती कर डीजे ,ढोल, तासे, घोड़ी, के साथ बाबा की साही सवारी नगर के प्रमुख मार्गो से निकली गई ओर साही सवारी के वापस आगमन पर महा प्रसादी वितरण की गई। जिसमे गाव के ही गणमान्य नागरिको के द्वारा बाबा के नगर भ्रमण के बाद मंदिर परिसर में साही सवारी वापस आने तक मंदिर मे ही सुंदर भजनो का आयोजन रखा गया। साही सवारी मे आस पास के लोगो ने भी बाबा के अद्भुत रूप का दर्शन कर बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही बाबा की साही सवारी मे नगर ओर आस पास से आये लोगो ने बाबा को नगर भ्रमण करवाया जिसमे सेकड़ो की तादाद मे भक्तगण उपस्थित रहे ।
जिसमे महाकाल मित्र मंडल के द्वारा साही सवारी का स्वागत करते हुए किया दूध मिस्ठान का आयोजन
महाकाल मित्र मंडल के द्वारा साही सवारी का नगर के निम चौक स्थित राम मंदिर पर दूध वितरण का आयोजन भी किया गया जिसमे साही सवारी मे आये लोगो ने प्रसाद के रूप मे ग्रहण की।
बाबा की साही सवारी मे पुलिस प्रशासन का भी अच्छा सहयोग रहा
बाबा की साही सवारी मे झकनावदा चौकी पर से भी जवानो ने पूरे जुलुस मे अपना अहम योगदन जाता ओर जब तक जुलुस ख़त्म नहीं हुआ वाहा तक पुलिस प्रशासन साथ में अपनी ड्यूटी करते नजर आई ।