झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 23 अगस्त 2022 अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत के पंचायत प्रकोष्ठ से संबंधित कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत,खण्ड पंचायत अधिकारी, समन्वयक अधिकारी एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में राज्य वित्तय आयोग, स्टॉम्प शुल्क, 15 वित्त आयोग, नल जल योजना, पंचायत भवन, नव निर्वाचित सरपंच, उप सरपंच, पंच, जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की जानकारी, ग्राम पंचायतों में नियुक्त किए गए मोबिलाईजर की सूची एवं मानदेय के संबंध में चर्चा की गई।
इस दौरान परियोजना अधिकारी पीएम आवास योजना श्रीमती संगीता गुण्डिया आदि उपस्थित थे।