
झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 6 सितम्बर, 2023 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झबुआ के तत्वाधान में 09 सितम्बर 2023 को आयोजित होने वाली वर्ष की तीसरी नेशनल लोक अदालत के लिए प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमती विधि सक्सेना द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन को न्यायालय परिसर झाबुआ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमती विधि सक्सेना ने कहा कि इस प्रचार वाहन का उद्देश्य लोगों को लोक अदालत के बारे में जागरूक करना है। यह वाहन जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर भ्रमण करेगा और लोगों को लोक अदालत के बारे में जानकारी देगा। जिससे लोक अदालत को सफल बनाया जा सके प्रचार वाहन के माध्यम से लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को आयोजित होने वाली लोक अदालत के संबंध में जागरूक किया जायेगा।
इस प्रचार वाहन का मुख्य उद्देश्य नेशनल लोक अदालत का लाभ आमजन तक पहुंचाना है, जिससे आम नागारिक अपने मामलों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निराकरण करा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में समझोता योग्य आपराधिक प्रकरण, चेक बाउस के प्रकरण, मोटर दुर्घटना के क्लेम प्रकरण, विद्युत अधिनियम के अंतर्गत अपराध से संबंधित प्रकरण, वैवाहिक, भरण-पोषण, सिविल प्रकरण, राजस्व के प्रकरण जो न्यायालय में लंबित है, भू-अर्जन प्रकरण श्रम विभाग, बीएसएनएल जलकर का निराकरण आपसी सुलह एवं समझौते के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रचार वाहन झाबुआ जिले के अनेक स्थानों पर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेगा और आम जनता से अपने वादों को सुलह समझौते के आधार पर प्रकरणों को निराकरण कराने के लिए प्रेरित करेगा एवं लोक अदालत में अपने मामलों को सुलह-समझौते एवं राजीनामा के आधार पर निराकरण कर उन्हें कोर्ट फीस वापिस के साथ-साथ एक छायादार/ फलदार पौधा न्याय वृक्ष के रूप में भेंट स्वरूप दिया जायेगा।
इस नेशनल लोक अदालत में कुल 14 खण्डपीठों का गठन किया गया है जिसमें जिला न्यायालय झाबुआ में 09 खण्डपीठे, तहसील न्यायालय पेटलावद में 03 खण्डपीठे एवं तहसील थांदला में 02 खण्डपीठों का गठन किया गया है।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह, विशेष न्यायाधीश श्री विवेक सिंह रघुवंशी, द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री सुभाष सुनहरे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री गौतम सिंह मरकाम, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री बलराम मीणा, सुश्री साक्षी मसीह, श्रीमती पूनम सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी सागर अग्रवाल एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

























