दलोदा से विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
झिरकन | ग्राम पंचायत झिरकन में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा – विजय जी पाटीदार , जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत जी शर्मा, मंडल अध्यक्ष जीवन जी शर्मा, मंडल महामंत्री पप्पुभाई जी पाटीदार, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष लाला भाई गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य बसंती लाल जी मालवी, एस डी ओपी सोलंकी जी अफजलपुर थाना प्रभारी कमलेश सिंघार, जनपद सदस्य श्रीमती देवुबाई – गिरधारी लाल मालवी श्रीमान मधुसूदन जी पाटीदार अध्यक्ष श्रीमान दशरथ जी बैरागी उपाध्यक्ष कबड्डी कार्पोरेशन जिला मंदसौर श्रीमान बापूलाल जी आंजना सरपंच रातीखेड़ी और आस पास के सभी गाँव के कार्यक्रता एवं समस्त ग्रामवासी झिरकन के उपस्थित में और श्रीदेव कबड्डी टीम युवा मंडल झिरकन के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ अध्यक्षता सरपंच श्रीमती शारदा बाई – देवीलाल गुर्जर ग्राम पंचायत झिरकन संचालन भारतसिंह गुर्जर ने किया एवं समस्त ग्राम वासियों ने मुख्य अतिथियों का एक-एक कर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया एवं एवं कबड्डी टूर्नामेंट को जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा देवी जनपद पंचायत के अध्यक्ष बसंत जी शर्मा एसडीओपी सोलंकी जी एवं अफजलपुर थाना प्रभारी कमलेश सिंगर संबोधित किया
आतिशबाजी पटाखे ढोल के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया एवं जनपद पंचायत के सदस्य बसंत जी शर्मा ने क्रिकेट टीम को अपनी ओर से एवं पुलिस अधीक्षक महोदय की ओर से क्रिकेट कीट प्रदान की गई सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष लाला गुर्जर जीतने वाली टीम को 11,000 रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ मे पत्रकार मुकेश शर्मा एवं समस्त ग्राम जरकन की नागरिक जन उपस्थित रहे।