
विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
मंदसौर। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की मार्गदर्शन में सुशासन भवन सभागृह में स्वास्थ्य विभाग तथा सहकारिता विभाग के कर्मचारियों को ईकेवाईसी करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को बताया गया कि मोबाइल से ही ई केवाईसी करना बहुत आसान है।
लाड़ली बहना योजना में केवाईसी करने के लिए सबसे पहले मोबाइल के क्रोम/ गूगल एप्लिकेशन में जाकर है SSSMID लिखे और सर्च करें। उसके पश्चात समग्र पोर्टल पर क्लिक करें। समग्र पोर्टल करने के पश्चात ईकेवाईसी पर क्लिक करें। उस पर क्लिक करने के पश्चात आपको संबंधित की समग्र आईडी डालनी है। उसके पश्चात मोबाइल नंबर डालना है। मोबाइल नंबर डालने के बाद एक ओटीपी प्राप्त होगा। वह ओटीपी डालना पड़ेगा। इसके पश्चात संबंधित की जानकारी खुल जाएगी। उसके पश्चात आधार नंबर डालकर ओटीपी पर क्लिक करना होगा। आधार नंबर पर जो नंबर दिया गया होगा। उस नंबर पर ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को डालना है। ओटीपी के डालने के पश्चात आपका फोटो दिखाई देगा। उसके पश्चात आप चेक बॉक्स में क्लिक करके, ओके बटन पर क्लिक कर सकते हैं। उसके बाद ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।