झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के दौरान जोड़ा आमजन को और साथ हि आज थाना परिसर पेटलावद में आये आमजन को नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई गई एवं नशा मुक्ति के बने पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
थांदला क्षेत्र में भी नशा मुक्ति अभियान चलाया गया।
थांदला जामा मस्जिद थांदला क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा नहीं करने व औरों को भी नशा नहीं करने के लिये प्रेरित किया गया। अंतरवेलिया क्षेत्र के ग्राम मेहंदी खेड़ा और नेगड़िया के सरपंच, तड़वी एवं ग्राम वासियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया एवं गांव के अन्य लागों को भी नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित करने के लिये कहा गया।
झाबुआ मे भी पोस्टर के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान चलाया गया।
झाबुआ पुलिस द्वारा पोस्टर की सहायता से बताया जा रहा है कि नशा जीवन को बर्बाद कर देता है। मादक पदार्थों का नशा घरों की खुशियों को छीन लेता है। युवा इसमें न फंसे इसके लिए जागरूकता की जरूरत है। आप सभी लागों से आग्रह है कि आप नशा मुक्ति मुहिम से जुड़े और अन्य लोगों को नशे से दूर रहने के बारे में बताये।
इसी के चलते अवैध शराब की कार्यवाही मे 15 प्रकरण बनाये गये हैं।
आज दिनांक 16.10.2022 को अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 15 प्रकरण बनाए जाकर 168.85 लीटर कुल कीमती 35,890 /- रुपए की अवैध शराब को जप्त किया गया। NDPS Act की कार्यवाही करते हुए गांजे की खेती करने का 01 प्रकरण बनाए जाकर कुल 29 गांजे के पौधे किमती 38,000/-रू के जप्त किये।
इसके साथ ही झाबुआ पुलिस द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करते हुए चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया।