Featured

झाबुआ जिले के नवागत एसपी ने की पत्रकारों से मुलाक़ात।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ जिले के नविनपदस्त एसपी ने आज प्रेस कान्फ्रेस के माध्यम से झाबुआ जिले के समस्त पत्रकारो से बात चित कर मुलाकात की गई। ओर चर्चा के दौरान झाबुआ जिले मे शांति के साथ चुनाव हुआ है उसी तरह इसकी गणना भी करेंगे। ओर जिस तरह से झाबुआ जिले की जो भी समस्या होगी उसका निवारण भी किया जायेगा ओर अवैध निर्माण, अवैध अतिक्रमण, शराब माफिया, भु माफिया, ओर जो भी वर्क पेंडिंग फाईल हे उस पर कार्य कर उसका निवारण किया जायेगा। ओर किसी भी प्रकार से अपराधी को बक्शा नहीं जायेगा।

साथ ही उनके वर्तमान कार्य ओर उनके द्वारा लिखी पुस्तक के बारे मैं भी चर्चा की गई।

नवागत एसपी एक लेखक भी है उनके द्वारा अभी तक दो पुस्तक लिखी है। जिसमे एक तो मेरा गांव ओर मेरा कॉलेज के नाम से है। उनको पुस्तक लिखने का भी शोक है। साथ ही उनकी पुस्तक को सभी के द्वारा अभी तक बहुत ही अच्छा रिस्पॉस मिला है।

झाबुआ जिले की समस्त जनता से अनुरोध किया है की बेझिजक आप किसी भी अपराध ओर पुलिस सुरक्षा के लिए सम्पर्क कर सकते हैं किसी प्रकार की सुनवाई नही हो रही हो तो मुझसे आकर मिल सकते हैं।

Exit mobile version