झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ, 03 अगस्त, 2022 राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई-दिल्ली द्वारा दिनांक 10 सितम्बर 2022 को जिले में बाल अधिकारों के उल्लंघन/हनन एवं बच्चो के विरूद्ध होने वाले अपराध/हिंसा के संबंध में शिकायते प्राप्त करने हेतु कैंप/बैंच का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भिक्षावृत्ती, बालश्रम, बंधुआ मजदूरी, सड़क पर रहने वाले बच्चे, घरेलु हिंसा, मारपीट, शारीरिक शोषण एवं बाल स्वराज पोर्टल पर दर्ज बच्चों से संबंधित शिकायते प्राप्त की जाएगी। उक्त कैंप हेतु कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा एल.एन. गर्ग डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ के समन्वयक एवं राधुसिंह बघेल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही कार्यक्रम का सर्वे एवं प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न विभागो से वालेंटियर्स नियुक्त करने की कार्यवाही की जा रही है एवं उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभाग (जो बच्चो के संबंधित कार्य करते है) को भी सम्मिलित किया जाएगा।