सतना जिले ऊंचेहरा ब्लॉक में एकल विद्यालय संघ कि आज मासिक बैठक संपन्न हुई

सतना जिले से रावेन्द्र उरमलिया की रिपोर्ट

सतना जिले ऊंचेहरा ब्लॉक में एकल विद्यालय संघ कि आज मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान निरंजन जी ( नगरपालिका अध्यक्ष )उपस्थित थे और एकल विद्यालय के अधक्ष रामदयाल महलवंशी जी ,उपाध्यक्ष अशोक जी उपस्थित हुए।
संघ प्रमुख जीतू सिंह और सभी एकल आचार्य उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई और मुख्य अतिथि के द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किया गया ।
ऊंचेहरा तहसील में 30 ग्राम पंचायतों में 30 ग्राम विद्यालय चलते हैं। जिसमें हर एक ग्राम पंचायत में एक आचार्य नियुक्त रहता है।
सभी आचार्य को 10 दिवसीय प्रशिक्षण करने के उपरांत आज सर्टफिकेट का वितरण किया गया । और सभी आचार्य को अपने अपने काम क्षेत्र में कार्य करने के लिए निर्देशन और शुभकामनाएं दी गई ।
संघ प्रमुख जीतू सिंह और मुकेश कुमार यादव द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया । ।

Exit mobile version