मंदसौर जिले मे अपह्रत हुई नाबालिग बालिकाओं को पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया।

मंदसौर पुलिस,

घटना का संक्षिप्त विवरण –
• कार्यवाही विवरणः- जिला मंदसौर मे अपह्रत हुई नाबालिग बालिकाओं की बरामदगी हेतु श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री महेन्द्र तारणेकर प्रभारी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सौरभ कुमार एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा थाने के अपराध क्रमाकं 113/2022 धारा 363 भादवि. में दिनांक 05.02.2022 को अपह्रत हुई नाबालिक अपह्रता को बरामद किया गया।

• घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 05.04.22 को फरियादी भुवान पिता भागीरथ जाति बागरी, उम्र 40 वर्ष, निवासी थाना दलौदा क्षैत्र के ग्राम ने थाना दलौदा पर रिपोर्ट किया कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री मुस्कान (परिवर्तित नाम) कल दिनांक 04.04.2022 को घर से गांव में मांगीलाल के यहां पर शादी में जाने का बोलकर गई थी जो वापस नहीं लौटी हैं। कोई अज्ञात बदमाश मेरी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरूद्द अप.क्र. 113/2022 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान आज दिनांक 05.04.2022 को विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर तत्काल टीम गठित अपह्रता मुस्कान (परिवर्तित नाम) को होरी हनुमान जी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) से दस्तयाब किया गया ।

        सराहनिय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा  संजीव सिह परिहार, महिला निरीक्षक मोहिनी परस्ते, कार्यवाहक सउनि. नरेन्द्र मकवाना, प्र.आर. 301 रशीद पठान, आर. 295 राकेश शर्मा, आर. 556 पप्पूसिंह व  आर चालक 517 संदीप पुरोहित व महिला आरक्षक रितु चन्द्रावत का सराहनीय योगदान रहा ।
Exit mobile version