फोटों वायरल करने की धमकी, तो मानसिक रूप से प्रताड़ित हुई महिला, फिर कर लिया सुसाइड |

नीमच। एसपी सूरज कुमार वर्मा द्वारा महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों त्वरित कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी सुंदर सिंह कनेश, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस थाना टीम द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर महिला द्वारा आत्महत्या करने के प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
जांच के दौरान पाया गया कि, आरोपी अभिषेक उर्फ सोनु पिता संजीव जायसवाल निवासी ग्राम नामली के द्वारा महिला के फोटो वायरल करने की लगातार धमकी देता था। जिससे वह मानसीक रूप से काफी प्रताड़ित हुई, एंव तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली। मर्ग जांच पर थाना बघाना में अप. धारा 306 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के दौरान दिनांक 13.06.2022 को आरोपी अभिषेक उर्फ सोनु पिता संजीव जायसवाल (27) निवासी ग्राम नामली, जिला रतलाम को गिरफ्तार किया। जिसे आज दिनांक 14.06.2022 को न्यायालय पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया, एंव आरोपी से अपराध के संबध्द में पुछताछ की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही में बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान, उप निरीक्षक विपिन मसीह, रंजना डाबर, प्रआर. रामचन्द्र लिमझा, अजित सिंह, नीरज प्रधान और आरक्षक राकेश डोडीयार की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version