Featured

राजस्थान पत्रकार संघ डूंगला की बैठक निकटवर्ती धार्मिक स्थल एलवा माता शक्तिपीठ के पास होटल हरियाली ले पैलेस में आयोजित की गई।

डूंगला राजस्थान पत्रकार संघ डूंगला की बैठक निकटवर्ती धार्मिक स्थल एलवा माता शक्तिपीठ के पास होटल हरियाली ले पैलेस में आयोजित की गई। आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रवीण मेहता ने की। आयोजित बैठक में पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रस्ताव लिए गए तथा पत्रकारों के हितों के लिए उच्च पदाधिकारियों को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में समस्त पत्रकार द्वारा अपने अपने क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिस पर सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर समस्या का समाधान करने का निर्णय लिया। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों की उपेक्षा तथा पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा की गई। तथा ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारों को निशुल्क भूखंड आवंटन, मेडिकल सुविधा, रोडवेज पास, पत्रकार बीमा आदि के बारे में प्रस्ताव लिया गया। साथ ही उपखंड स्तर पर पत्रकारों को सम्मान दिलाने हेतु प्रस्ताव लिया गया। जिसमें दो पत्रकारों को उपखंड स्तर पर सम्मानित करने हेतु अध्यक्ष द्वारा सर्व सहमति से उपखंड अधिकारी को प्रस्तावित नाम भिजवाने का प्रस्ताव पारित किया। सभी पत्रकारों ने मासिक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का पत्रकारों ने संकल्प लिया। इसी के साथ संगठन में नए पत्रकारों को सम्मिलित कर सदस्यता दिलाई गई आयोजित बैठक में उपखंड क्षेत्र के समस्त पत्रकार उपस्थित थे।

Exit mobile version