झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 22 अगस्त 2022 माननीय गुमानसिंह जी डामोर सांसद लोकसभा रतलाम मध्यप्रदेश की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक दिनांक 30 अगस्त को दोपहर 02 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी है।
बैठक में जिन विभागों की योजनाओ की समीक्षा की जाना है उसमें ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक न्याया विभाग,खाद्य विभाग, उद्योग विभाग,कृषि विभाग,विद्युत विभाग,स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,खनिज विभाग, प्रधानमंत्री सडक लोक निर्माण विभाग,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,मत्स्य विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, वन विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, जल संसाधन विभाग,पीआईयू, एमपीआरडीसी,नर्मदा घाटी विकास, नेशनल हाईवे, रेल्वे, भारत संचार निगम लिमिटेड की कि जावेगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन के द्वारा दिनांक 18 अगस्त को इस संबंध में संबंधित विभागों को जानकारी प्रस्तुत करने हेतु 23 अगस्त की समयावधि दी गई है एवं निर्देश दिए है कि बैठक में विभाग से संबंधित जानकारी लेकर उपस्थित रहे।