झाबुआ : से चंद्रशेखर राठौर की खास खबर
झाबुआ 25 मई, 2023 मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत 25 मई, 2023 को जनपद पंचायत रानापुर द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय दशहरा मैदान रानापुर में किया गया। इस आयोजन में जनपद पंचायत रानापुर की 189 एवं नगर परिषद रानापुर की 14 कन्याएँ इस प्रकार कुल 203 कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। योजना के तहत प्रत्येक कन्या को 49000/- उनके बचत खाते में जमा किए जाएंगे।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश शासन द्वारा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित होकर कार्यक्रम में कहा भारत की संस्कृति में विवाह पवित्र आत्मा का बंधन है। वहां उपस्थित वर-वधुओं को सुखमय वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम में सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा लाडली बहना योजना एवं म०प्र० शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उपस्थित जनसमुदाय को अवगत कराया गया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। विवाह संबंधी विधि-विधान श्री गायत्री शक्तिपीठ के माध्यम से पूर्ण किया गया। साथ ही उपस्थित जनसमुदाय को नशासेवन, धूम्रपान की लत से होने वाले नुकसान के बारे- मे बताते हुए नशामुक्ति हेतु संकल्प शपथ दिलवाई गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ अमन वैष्णव, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) झाबुआ सुनिल झा, तहसीलदार तहसील रानापुर सुखेदव डावर, मुख्य नगर परिषद अधिकारी राणापुर कमलेश गोले एवं सुनील तिवारी समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद गुमानसिंह डामोर, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला अध्यक्ष भानू भूरिया, सोमसिंह सोलंकी, अध्यक्ष जनपद पंचायत राणापुर श्रीमती निर्मला भानू भूरिया एवं अध्यक्ष नगर परिषद राणापुर सुश्री दीपमाला नलवाया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं जनसमुदाय का आभार व्यक्त अर्पित गुप्ता मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं जनसमुदाय का आभार व्यक्त गुमानसिंह मुजाल्दा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रानापुर द्वारा किया गया।