झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 15 जुलाई 2022 नगर पालिका परिषद मेघनगर की मतगणना 20 जुलाई को प्रातः 09 बजे से प्रारंभ होगी। आज दिनांक 15 जुलाई को दोपहर 02 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में नगर परिषद मेघनगर की मतगणना हेतु मतगणना दल का प्रथम रेण्डमाइजेशन आयोजित किया गया। इस दौरान निर्वाचन प्रेक्षक एस.एस.राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचातय सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर सुनिल कुमार झा, रिटर्निंग अधिकारी नगर परिषद मेघनगर एवं एसडीएम श्रीमती अंकिता प्रजापति, डीआईओ एनआईसी कपिल कुमावत, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह की उपस्थित में सम्पन्न हुआ।