एटीएम में 2 हजार रुपए के नोटों की उपलब्‍धता पर वित्‍त मंत्री ने की स्थिति स्‍पष्‍ट,कहा-बैंकों को नहीं हैं निर्देश |

विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

एक अन्य प्रश्न के के में सीतारमण ने कहा, 31 मार्च, 2023 तक केंद्र सरकार की कुल देनदारियां और कर्ज 155.80 लाख करोड़ रुपये हैं

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में बताया कि एटीएम में दो हजार रुपये का नोट रखने या ना रखने को लेकर किसी तरह का निर्देश नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता आवश्यकता के आधार पर बैंक एटीएम के लिए राशि और नोटों के मूल्यवर्ग को तय करते हैं। RBI की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2017 के अंत तक 500 और दो हजार रुपये मूल्यवर्ग के नोटों का कुल मूल्य मूल्य 9.52 लाख करोड़ रुपये था जो मार्च, 2022 में बढ़कर 27.05 लाख करोड़ रुपये हो गया।

केंद्र सरकार की कुल देनदारियां और कर्ज 155.80 लाख करोड़ रुपये

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में सीतारमण ने कहा, 31 मार्च, 2023 तक केंद्र सरकार की कुल देनदारियां और कर्ज 155.80 लाख करोड़ रुपये हैं। यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 57.3 प्रतिशत है। अनुमानित बाहरी कर्ज 7.03 लाख करोड़ रुपये है और यह जीडीपी का 2.6 प्रतिशत है।

Exit mobile version