Featured
FeaturedListNews

झाबुआ के पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा मेले का सुभारम्भ फीता काट कर किया गया।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

रायपुरिया मे आयोजित मां भद्रकाली मवेशी मेला का हुआ शुभारंभ। जिसमे झाबुआ के पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने फीता काटकर मेले का किया शुभारंभ। आज दिनांक 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले मवेशी मेला आयोजन किया गया। जोकि आज की तिथि के अनुसार अगन सुदी ग्यारस के दिन किया गया। और बताया जा रहा है की यह मेला लगभग 6 दिन का रहेगा लेकिन उठते बेठते 15 दिन हो जाते है। उसी के चलते इस मेले में ग्राम पंचायत भवन से सरपंच उपसरपंच पंचगण एवं ग्रामवासी के द्वारा माँ भद्रकाली को मानने के लिए पोशाक चढ़ाने के लिए बैंड बाजों एव आतिशबाजी के साथ माता के दरबार में पहुंचे। और माता रानी की पूजा अर्चना की गई। और माँ से विनती करते हुए की इस आयोजन की आप हि रक्षा करे और किसी प्रकार का संकट ना हो ऐसी कामना करते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच होमी बाई नन्दु निनाम उपसरपंच दीपिका पवन सोलंकी ने माता रानी को नवेद धुप ध्यान कर माता से कामना की क्षेत्रवासी पर हमेशा कृपा बनाए रखना एवं मेले में सभी व्यापारी आए हैं। उनका धंधा अच्छा चले और सभी की मनोकामना पूर्ण करें। और सभी के धंधों मे बरकद रखना। ओर मेला सफलता पूर्वक सम्पन्न हो और सभी लोग यहां से खुश होकर जाए आचार्य पंडित योगेश शर्मा एवं मंदिर पुजारी दशरथ भारती द्वारा पूजा-पाठ संपन्न करवाई। उसके बाद मेले का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप मे झाबुआ के पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं पेटलावद से एसडीओपी सुश्री सोनू डावर ने फीता काटकर इस मेले का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी मे मेला गेट से पुलिस अधीक्षक को ग्राम पंचायत भवन पर बैंड बाजों के साथ ले जाया गया जहां पर ग्राम पंचायत सरपंच एवं उपसरपंच ,पंच गण, पत्रकार एवं ग्राम वासियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में क्या कहा।

यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे मां भद्रकाली मवेशी मेले का शुभारंभ करने अवसर मिला ग्राम पंचायत एवं ग्राम वासियों को मैं बधाई देता हूं उन्होंने पेसा एक्ट के बारे में जानकारी दी ओर कहा कि ग्रामीण महिलाओं को और भी सशक्त बनाना है इसमें सभी का सहयोग जरूरी हैं।

इस मेले की पूरी सुरक्षा आप ओर हम मिलकर करेंगे ताकि शांति प्रिय ढंग से मेला संपन्न हो कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन पर रखा गया जिसमें कार्यक्रम का संचालन नाथू लाल पाटीदार ने किया कार्यक्रम में सभी पचगण उपस्थित रहे एवं महेंद्र प्रताप सिंह राठौर ,मोहनलाल पाटीदार अमर मकवाना ,प्रकाश वाखला, रिंकू पाटीदार, सुभद्रा बेन, पाटीदार , चंदा देवी कुशवाह, सुकली बाई, नारू भाई,मुकेश प्रजापत धापू बेन ,ममता मेहसन, सचिव तोलसिह निनामा सह सचिव राजेंद्र सालवी आदि बड़ी संख्या मे ग्रामीणजनों की गरिमामई उपस्थिति मे किया गया। और आभार ग्राम पंचायत सरपंच ने मना।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *