रायपुरिया मे मां भद्रकाली मवेशी मेले का उत्साह मेले के सुभारम्भ के बाद आज देखने को मिली।

तहसील रिपोर्टर गजेंद्र बैरागी

रायपुरिया मां भद्रकाली मवेशी मेले को प्रारम्भ हुए की आज 8 दिन से अधिक समय हो गया लेकिन पिछले दिनों जो व्यापार की उम्मीद व्यापारियों ने की थी। वाह रंग इस मेले मे देखने को नहीं मिला जिसके चलते मवेशी मेले की समिति के द्वारा मेले की अवधि मे बढ़ोत्तरी की गई। जिसके चलते मेले की आज की रौनक देखने लायक थी जिसके चलते 8 दिन की कसर को व्यापारियों को कहे तो 1 दिन का व्यापार आज मिला ओर उम्मीद जगी है की 2 से 3 दिन ओर मेले मे अच्छा व्यापार होगा। आज जाकर स्थानीय व्यापारियों और बाहर से आये हुए व्यापारियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। आपको बता दें कि मेले का आयोजन दिनांक 4/12/22 से 10/12/22 तक किया जाना था। व्यापारियों को जिस प्रकार के व्यापार की उम्मीद थी मेले से उनमें उनको निराशा ही हाथ लगी थी। जिसको देखते हुए मेला की समिति ने दिनांक 10/12/22 को सूचना करते हुए मेले की अवधि को 14/12/22 तक कर दिया। जिसका फायदा व्यापारियों को आज हुआ। बचे हुए दिनों में भी इसी प्रकार की उम्मीद उनको है।
पुलिस प्रशासन द्वारा भी पूरी सतर्कता रखी जा रही है। जिससे की कोई असामाजिक तत्व मेले का माहोल खराब न करे। जिसके लिए घुड़सवार दल और सीसीटीवी कैमरे द्वारा भी नजर रखी जा रही है।
तो आप भी आइए और मेले की रौनक बढ़ाये ओर इस मा भद्रकाली मेले का आनंद उठाये।

Exit mobile version