किसान ऋण वसूली की तारीख 15 अप्रैल तक बड़ी, विधायक मारू ने माना मुख्यमंत्री का आभार |

29 मार्च को विधायक मारू ने की थी मांग –

मनासा,

किसान अब 15 अप्रैल तक सहकारी समिति का ऋण जमा कर सकेंगे। कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया है। विधायक मारू ने इस पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आभार माना।
किसानों द्वारा सहकारी समितियों से लिए गए केसीसी ऋण जमा कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च नियत की गई है। चूंकि वर्तमान में अधिकांश खेतों में फसल निकालने के चल रहा है और ओलावृष्टि से भी नुकसान हुआ है। वर्तमान में सहकारी समितियों के कर्मचारियों की हड़ताल भी चल रहे है इसके चलते भी कई किसान अभी तक ऋण जमा नही कर पाए है। इसे दृष्टि गत रखते मनासा विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से मांग की केसीसी ऋण जमा करने की तारीख बढाकर किसानों राहत प्रदान की जाए। विधायक मारू ने 29 मार्च को अपने फेसबुक पेज ओर ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट भी की थी। इस पर आज गुरुवार को मप्र सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। इसमे ऋण वसूली की तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल करने का निर्णय लिया गया। केबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इसकी जानकारी भी दी है। विधायक मारू ने कहा शिवराज सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है और किसान हित है। मुख्यमंत्री जी ने मेरे एक छोटे से आग्रह को स्वीकार कर किसान हित मे निर्णय लिया इसके मैं उनका आभारी हूं। भाजपा सरकार किसानों की सरकार है यह किसान के बेटे की सरकार है और किसान की हर पीड़ा है मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान समझते है किसान डिफाल्टर न हो इस लिए ऋण जमा कराने की अवधि 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी गई है। इस अवधि का ब्याज जो करीब 15 करोड़ होगा वह शिवराज सरकार भरेगी। विधायक मारू ने किसानों से भी अपील की किसान इस राहत का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और नियत अवधि में अपना ऋण जमा करें।

Exit mobile version