सूत्रों के हवाले से पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर विवाद को शांत कराया गया था

रिपोर्ट रावेंन्द्र उरमलिया

सूत्रों के हवाले से पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर विवाद को शांत कराया गया था जिससे बड़ा घटनाक्रम नही हो सका उसके उपरांत फरियादी के थाने आने पर तत्काल सुसंगत धाराओं में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई।क्योंकि कानून व्यवस्था निर्मित होने की पूरी संभावना थी इसीलिए 151 के इस्तगासा में विशेषतः लिखकर तहसीलदार के यहां इसे पेश किया गया किंतु वहा से जमानत मिल गई।जहा तक अपराध की बात है सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ऐसे प्रकरणों में सामान्यतः गिरफ्तारी पर रोक लगी है।किंतु फिर भी पुलिस इस प्रकरण को गंभीरता से ले रही है।छोटू पटेल के दोनो वाहनों को थाने पर खड़ा करा लिया गया है।

Exit mobile version