Featured

प्रभारी मंत्री एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री से आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षको की मुख्य मांगों को लेकर अवगत कराया

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ दिनांक 03/12/2022 को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला झाबुआ द्वारा स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री एवं झाबुआ के प्रभारी मंत्री श्री इंदरसिंह जी परमार के एक दिवसीय झाबुआ प्रवास के दोरान अपने अध्यापक शिक्षक संवर्ग के हितार्थ लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु मुलाकात की गई।
जिसमे लंबित क्रोमोन्नति, दिवंगत के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति,गुरुजी से नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दी जावे,प्राथमिक,माध्यमिक शिक्षक में संविलियन में शेष अध्यापकों का संविलियन करने,प्रतिनियुक्ति पर आए (अंतर जिला) शिक्षकों को पदस्थ जिलों की संस्था में संविलियन किया जावे,2005 के पूर्व नियुक्त कर्मचारियों की तरह 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को nps के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाल की जावे, हड़ताल के समय निलंबित हुए शिक्षकों को शीघ्र बहाल करने आदि के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया गया।
इनमें से कर्मोनत्ति एवं अनुकंपा नियुक्ति शीघ्र करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दीवान जी भूरिया, जवानसिंह बारिया के साथ सभी पदाधिकारी मौजूद थे

Exit mobile version