झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झकनावदा निप्र आज नगर में सबसे पुराने सांड की हालत खराब होने की सूचना जैसे हि महाकाल मित्र मंडल को मिली वैसी हि महाकाल मित्र मंडल के सदस्य वहा पहुंच गये ओर उस सांड की हालत देखकर पशु चिकित्सक असरिया को बुलाया ओर उसका इलाज कराया उसी दौरान इलाज के बाद गांव के सबसे पुराने सांड की आज मृत्य शंकर मंदिर के समीप हि हो गई।
उसके बाद उस सांड को महाकाल मित्र मंडल के द्वारा विधिवत उसे दफनाया गया। जैसीबी से खाडा खोदा ओर उसको नमक से मंदिर के समीफ हि गाड़ा गया