Featured

हादसे में दंपति और पोते की मौत , गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

रिपोर्ट – मोहन दास वैरागी

चित्तौड़गढ़। जिले के डूंगला उपखंड क्षेत्र के सेठवाना गांव के रहने वाले शंभू लाल पिता चेना सालवी ,उनकी पत्नी पार्वती बाई ओर उनका पोता देशराज सालवी की कल उदयपुर जिले के भिंडर किरकी चोकी नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो की मौके पर ही मौत हो गई थी और महिला पार्वती बाई की उदयपुर एमबी अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात को मौत हो गई थी जिनका आज सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए जहा से दोपहर 3 बजे जैसे ही तीनो शव सेठवाना गांव में पहुंचे तो मृतकों के घरों में कोहराम मच गया पूरा गांव दो दिन से शोक में डूबा रहा और हर आंख से अश्रुधारा बहने लगी


तीनो शवो का एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
डुंगला उपखंड क्षेत्र के सेठवाना में हुए इस हादसे की जानकारी लेने या सांत्वना देने क्षेत्र का कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि नही पहुंचा । इस बड़ी घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है

Exit mobile version