Crime NewsFeaturedListNewsPolitics

कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए आज की जनसुनवाई में 50 आवेदन प्राप्त हुए।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 02 अगस्त, 2022 कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज प्रातः जनसुनवाई प्रारम्भ हुई। कलेक्टर मिश्रा ने जनसुनवाई के प्राप्त आवेदन पत्र का निराकरण सकारात्मक रूप से 7 दिवस में किए जाने के निर्देश दिए गए। आज मंगलवार को जनसुनवाई में 50 आवेदन प्राप्त किए गए। आज जनसुनवाई में आवेदकों को चाय पिलाकर उनका स्वागत किया गया।
आज जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें प्रार्थी श्रीमती जोता बेवा स्व. मांगू भाबोर एवं अन्य निवासी मोहनपुरा झाबुआ द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमें आरोपीगण हमारी बिना सहमति से कृषि भूमि का पटवारी से साठ गाठ कर पेतृक भूमि को अपने नाम आवंटित करवा लिया। प्रार्थी श्रीमती लिना पति अजय सिंह सिसोलिया निवासी रामदास कॉलोनी झाबुआ द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमें आवासीन परिवारों को आवास हेतु भूखंड प्रदाय करने बाबत प्रस्तुत किया है। प्रार्थी लता पिता अमरसिंह जाति भिलाला ग्राम छापरखांडा राणापुर द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमें भूमिहिन होकर आवास पट्टा प्रदान करने के संबंध में है। प्रार्थी अनिल पिता धुमसिंह बारिया भृत्य निवासी ग्राम बगई बडी अंशकालिन भृत्य के पद पर नियुक्त देने के संबंध में प्रस्तुत किया है। प्रर्थी श्रीमती दुली बेवा पति बदा गुंडिया निवासी ग्राम नेगडिया तहसील झाबुआ द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमें तहसील न्यायाल के प्रकरण क्रमांक 007/70/2020-21 आदेश दिनांक 23/03/2022 इस आदेश के अनुक्रम में प्रार्थी को कब्जा दिलवाया जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए गए।
आज जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, अति. मु. कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा, एसडीएम झाबुआ एल.एन.गर्ग,डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रशांत आर्या एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, ,बीएम,ओ, सी,एम,ओ, वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे थे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *