कलेक्टर ने किया मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर की रिपोर्ट

झाबुआ 26 अक्टूबर, 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा ने गुरुवार को शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया।

सुश्री हुड्डा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पी0 एवं पी1 मतदान अधिकारियों से ईव्हीएम द्वारा मतदान की कार्यप्रणाली, मतदान दलों द्वारा ईव्हीएम को मतदान के लिए तैयार करने, ईव्हीएम में त्रुटि उत्पन्न होने पर उसका निराकरण, ईव्हीएम के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट की कार्यप्रणाली, मॉकपोल की प्रक्रिया तथा मॉकपोल के दौरान रखी जाने वाली आवश्यक सावधानियां, मतदान के दौरान सावधानी एवं आवश्यक कार्यवाही एवं प्रक्रिया, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट की सिलिंग की प्रक्रिया तथा मतदान के अंतिम समय में, अंतिम मतदाता का निर्धारण किस प्रकार किया जाएगा, मतदान संपन्न होने के बाद सामग्री जमा करने की निर्धारित प्रक्रियाओं के संबंध में प्रश्न पूछे गए तथा इन प्रक्रियाओं को करते समय आने वाली समस्याओं का निराकरण किस प्रकार किया जाना है के संबंध में अवगत करवाया।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आप सभी पीठासीन एवं पी1 अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे इसलिए अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें तथा मतदान दिवस को सेक्टर अधिकारी के साथ समन्वय बनाए रखें किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने में अतिआत्मविश्वास से बचे।

विधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण जिले में , झाबुआ के अतिरिक्त आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय थांदला एवं कन्या उमावि पेटलावद में सुबह 10 से 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान संस्था प्राचार्य रवीन्द्र सिंह एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version