कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। आज की जनसुनवाई में 40 आवेदन प्राप्त हुए थे।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ जिले में हर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई मे ग्रामीण जन अपनी समस्या को लेकर पहुंचते हैं उसी को लेकर झाबुआ नविन कलेक्टर सिंह ने संवेदन शीलता का परिचय दिया। साथ ही नन्हीं सी बिटिया के साथ आयी कल्याणी श्रीमती लल्ली को रेडक्रास से 20 हजार जनसुनवाई में ही प्रदान करवाए गए।

झाबुआ 04 अक्टूबर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा आज जनसुनवाई मे आये 40 आवेदन प्राप्त पर जल्द ही निवारण करने के निर्देश दिये। एक आवेदन जो अपने पति की मृत्यू के उपरान्त बेसहारा अपना जीवनयापन कर रही श्रीमती लल्ली पति स्व. राजेश बारिया ग्राम मुण्डत जनपद पंचायत रामा द्वारा प्रस्तुत किया गया था जिसमें वह अत्यन्त ही गरीबी हालात में अपनी नन्हीं सी बिटिया के साथ झाबुआ जनसुनवाई मे पहुंची थी जिसकी दुर्दशा देख कर 20 हजार रुपयर उस महिला को दिलवाये। जो की अपनी नन्नी सी बच्ची के साथ निवासरत है। कलेक्टर महोदया को अपनी व्यथा सुनाई कलेक्टर महोदया के द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर रेडक्रास से 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता करते हुए आवेदक के बैंक खाते के लिए चेक प्रदान किया एव स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभाग एवं बैंकर्स को निर्देंशत किया गया। इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि तत्काल स्वीकृत करने के निर्देंश दिये।
आज जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुए उसमें प्रार्थी श्री खुमान, श्री मनु निवासी ग्राम मोरझरीया भाभर फलिया तहसील पेटलावद जिला झाबुआ के द्वारा नवीन आंगनवाडी केन्द्र खोलेने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी श्री मनु, श्री खुमान निवासी ग्राम माहनकोट मोरझरिया के उकाला फलिया के द्वारा कई वर्षों से बंद पडी स्कूल को चालू करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी श्री सरूपसिंह पिता भांगडीया अखाडिया निवासी ग्राम ढोल्यावाड तहसील राणापुर जिला झाबुआ के द्वारा शासकीय माध्यम विद्यालय ढोल्यावाड में भृत्य के पद पर नियुक्ति करवाने एवं स्कूल जो भूमि है उसको उसके दादाजी जी ने दान में दी थी, इस संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्राथी श्री जैमाल मावी, रोडसिंह भूरिया निवासी ग्राम सदावा तहसील रामा के द्वारा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 235 की जो भूमि है उसका नक्शा प्रदान करवाने एवं ग्राम भूतेडी के लोगो द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है। प्रार्थी श्रीमती कमली पति राकेश गोहरी निवासी ग्राम धांधलपुरा छोटा के द्वारा आंगनवाडी केंन्द्र को अन्य जगह संचालन करवाने एवं पूर्व सहायिका के परिवार से शांति सिंगाड रोजाना गाली-गलोज करती है इस संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी श्री रूपसिंह डामोर निवासी ग्राम टिचकीया तहसील रामा जिला झाबुआ के द्वारा ईसाइ समाज के लोग अवैध चर्च का निर्माण कर ग्राम वासीयों को धर्मान्तरण करने के लिए प्रलोभन दिया जाता है इस संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
जनसुनवाई के प्रक्ररणों की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती सिंह ने कहा की जनसुनवाई से संबंधित सभी जिला अधिकारी प्रति मंगलवार को प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जनसुनवाई के प्रक्ररणों का तत्काल निराकरण किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
आज जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राघुसिंह बघेल एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, बी.एम.ओ, सी.एम.ओ, वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुडे थे।

Exit mobile version