झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 12 जुलाई 2022 नगर परिषद मेघनगर में मतदान दिनांक 13 जुलाई, को होना है। आज प्रातः से ही मतदान दलों को सामग्री वितरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई थी। आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी पहुंचे एवं व्यवस्था का जायजा लिया एवं निर्वाचन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। मिश्रा ने निर्देश दिए कि मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, बारिश के कारण कोई अव्यवस्था न हो इसकी कार्यवाही पूर्व से ही निर्धारित कर ली जाए। रिर्जव दल तैयार रहे इसके अतिरिक्त रिर्जव में रखी ई.व्ही.एम.मशिन की व्यवस्था सुनिश्चित हो। मिश्रा ने आव्हान किया कि लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे एवं मतदान अवश्य करें। पुलिस अधीक्षक तिवारी ने उपस्थित पुलिस बल को निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करें। किसी भी घटना को तत्काल संज्ञान में ले और कार्यवाही करें। मतदान स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो यह हमारी प्रथम प्राथमिकता है। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति द्वारा बताया कि यहां पर मतदान पर्चिया का वितरण किया जा चुका है एवं निर्वाचन बुथ पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। मतदान दल अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच चुके है। उनके द्वारा ओके रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। मतदान दलों का पुष्पहार से अभिनंदन किया गया है।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल.कुर्वे,अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम श्रीमती अंकिता प्रजापति, एसडीएम थांदला अनिल भाना, एसडीएम झाबुआ एल.एन.गर्ग, एसडीओपी थांदला आर.एस.राठी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राहुल सिंह वर्मा, टीआई मेघनगर तुरसिंह डावर, टीआई पेटलावद सुरेन्द्र गाडरिया, एसडीओ पी डब्ल्यू डी श्री डी.के.शुक्ला, उपयंत्री अरूण मण्डलोई, जिला खनि. अधिकारी धमेन्द्र चौहान, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार रविन्द्र चौहान,मण्डल संयोजक दिपेश सोलंकी, बीईओ देवहरे एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।