Featured

ट्रेलर मे पीछे से घुस गई बस, चालक की मोके पर मौत

मंदसौर – ब्यूरो रिपोर्ट
नयाखेड़ा बाय पास भोजनालय के सामने सीमेंट भरे ट्रैलर क्रमांक एमपी 14 एच सी 0154 चल रहा था तभी पीछे से तेज गति से आ रही जय श्री गणेश बस क्रमांक एन् एल 07 बी 0667 आगे चल रहे ट्रेलर मे पीछे से घुस गई घटना मे बस चालक की मोके पर हि मौत हो गई 5/6 लोग घायल हुए ट्रैफ़िक भी डायवर्ड किया घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया सूचना मिलते हि टोल कम्पनी के पेट्रोलिंग प्रभारी रामेश्वर् जोशी दल बल के साथ एम्बुलेंस आर पी वी क्रेन लेकर मोके पर पहुंची बस को रोड से हटाया व रोड पर सफाई कर रोड क्लियर कर ट्रैफ़िक चालु किया मोके पर पुलिस मौजूद थी

Exit mobile version