जय आजाद अथिति शिक्षक संघ
झाबुआ जिले प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले के समस्त आज़ाद अतिथि शिक्षक संघटन के द्वारा 12 अक्टूबर के सम्मेलन जी की नीलम पार्क भोपाल में अतिथि शिक्षकों द्वारा आयोजित किया गया था पूर्णतः सफल रहा। उसके लिऐ आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ म.प्र. संगठन के समस्त जिला अध्यक्ष , ब्लाक अध्यक्ष , संभाग अध्यक्ष , महिला व पुरुष प्रदेशकार्यकारिणी के समस्त सदस्यों एंव विशेषकर ध्यानाकर्षण सम्मेलन / आंदोलन में उपस्थित रहे समस्त सक्रिय अतिथि शिक्षकों को बहुत बहुत आभार , उक्त सफल आयोजन का श्रैय आप सभी को जाता है । साथियों आपके द्वारा जो शांतिपूर्ण तरीके से सरकार / प्रशासन का ध्यान आकर्षण कर अपनी मांगों को पूर्ण कराने हेतु जो सफलतम प्रयास किया गया है उसके परिणाम स्वरुप ही आंदोलन समाप्ति पश्चात् रात्रि 8 बजे केबिनेट मंत्री माननीय विश्वास जी सारंग व माननीय सुल्तान सिंह जी शेखावत ( केबिनेट मंत्री कामगार कर्मचारी वर्ग ) से संगठन प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात हुई व माननीय मंत्री महोदय से अतिथि शिक्षक संबंधी मांग विषय व शिक्षक भर्ती द्वारा अतिथि शिक्षकों का बेरोजगार किया जाने संबंधी समास्या से अवगत किया गया , साथियों हर बिंदु पर संगठन प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा की है , प्रमुख विषय अतिथि शिक्षकों का पद स्थायित्व / मानदेय वृद्धि , विभागीय परीक्षा बोनस अंक के साथ ,12 माह का सेवाकाल , आयु सीमा की बाध्यता समाप्त आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई और महत्वपूर्ण बिंदुओ पर माननीय द्वारा सहमति प्रदान की गई है। इस लिए सभी साथियों का ध्यानाकर्षण आंदोलन का प्रभाव सरकार पर सकारात्मक रहा है ,आपके द्वारा प्रदान शक्ति के साथ संगठन शीर्ष निरंतर अपने कार्य को गति देता रहेगा व प्रयास करेगा जल्द हमारी मांग पूर्ण हो – संगठन के समस्त शीर्ष सदस्य सरकार के साथ संवाद प्रक्रिया जारी रख हम सभी के इच्छित फल प्राप्ति का प्रयास कर रहा है ।
प्रदेश मीडिया
मनोज सक्सेना
आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश
संघटन में शक्ति है इसलिए आप सभी अतिथि शिक्षकों का आभार व्यक्त किया जाता है की आप सभी ने संघटन के निर्देश पर भोपाल मे अपनी अहम भूमिका निभाई है इसी प्रकार आगे भी आप सभी अपनी भूमिका निभाते रहे। आप सभी का धन्यवाद।