जिला पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सूरज कुमार वर्मा द्वारा चोरी एवं नकबजनी के अपराधों में चलाये जा रहे अभियान तथा वर्तमान में लागु आदर्श आचार संहिता के मददेनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस थाना बघाना की टीम को कृषि मण्डी में हुई मैथी दाना चोरी के प्रकरण में 02 आरोपी गिरफ्तार कर 01 क्विंटल 50 किलो मैथीदाना किमती 10000 रू का बरामद करने में तथा एक आरोपी को अवैध शराब का परिवहन करते पकडने में सफलता प्राप्त हुई।
घटना का विवरंण- दिनांक 16.06.2022 ग्राम ओडियाखेडी थाना पीडावा जिला- झालावाड का किसान नीमच कृषि मण्डी में अपनी उपज विक्रय हेतु आया था जो हम्मालो द्वारा उसकी उपज खाली करते समय 03 कटटे मैथीदाना के 50-50 किलो के चोरी कर लिये जो थाना बघाना पर प्राप्त सूचना पर थाना हाजा पर अपराध धारा- 379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी चांद मोहम्मद पिता ताज मोहम्मद उम्र 21 साल निवासी नाका नंबर 04 बघाना तथा सददाम पिता अब्दुल समद पठान उम्र 28 साल निवासी बेगनपुरा जावद हा. नाका नंबर 4 बघाना के कब्जे से प्रकरण में चोरी गये 03 कटटा मैथीदाना किमती 10000 रू के बरामद किये गये तथा एक और अन्य कार्यवाही करते हुए आरोपी दिनेश पिता रामलाल सालवी निवासी ग्राम चल्दु थाना जीरन को हवाई पटटी के सामने बागपिपल्या रोड पर 05 लीटर कच्ची शराब का परिवहन करते पकडा जाकर आरोपी के कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब जप्त कि जाकर आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही कि गई। थाना बघाना द्वारा नीमच कृषि मण्डी में सक्रिय गुलाब गेंग के निरंतर कार्यवाही कर उनके विरूद्ध नकेल कसी जा रही है दो दिवस पूर्व भी कृषि मण्डी में हुई कलोंजी चोरी के प्रकरण में आरोपीगंणों की गिरफ्तारी की जाकर कलोंजी बरामद कि गई।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:- सउनि केलाश सोलंकी , प्रधान आरक्षक अशोक चैाहान , आरक्षक अक्षय शर्मा , आरक्षक दिपेश काबरा ,आर.चालक ओमप्रकाश यादव की सराहनीय भूमिका रही ।