खरगोन पुलिस द्वारा नकली नोट चलाने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट पंकज ठाकुर

• नकली नोट चलाने वाला 02 आरोपी गिरफ्तार
• आरोपियों के कब्जे से कुल 449 नकली नोट पुलिस द्वारा जप्त
• जप्त नकली नोटों का बाजार मूल्य 40,3850 रुपये
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह द्वारा नकली नोट चलाने वालों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्र सिंह पंवार, अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य में थाना कोतवाली खरगोन पर नकली नोट चलाने मे लिप्त 02 आरोपियों को पकड़ कर बड़ी कार्यवाही की गई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण


दिनांक 07.07.2022 को थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन निरीक्षक श्री बी.एल. मंडलोई को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, शास्त्री नगर कालोनी मे ऐडु नाम की मल्टी में एक व्यक्ति नकली नोट बनाने का काम करता है । मुखबीर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया एवं मुखबीर के बताए अनुसार उमरखली रोड स्टेडियम के सामने शास्त्री नगर में एडु नाम की मल्टी के लिए रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त मल्टी मे पहुँच कर मुखबिर के बताए कमरे का दरवाजा खटखटाया गया । कमरे का दरवाजा खुलने पर पुलिस टीम द्वारा अंदर जाकर देखा जहां 01 कलर प्रिंटर, ए4 साईज के पेपर बण्डल एवं नोट बिखरे पड़े थे । पुलिस टीम द्वारा कमरे के अंदर उपस्थित दोनों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम प्रकाश एवं विक्की जिनसे पूछताछ करने पर प्रिंटर से नकली नोट छपने का कार्य करना बताया गया । पुलिस टीम द्वारा नोटों की जांच करते कमरे मे एक ही सीरीज न. के कई नोट मिलना पाया गया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया ।
उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली खरगोन मे अपराध क्रमांक 413/22 धारा 489-ए,489-बी,489-सी,489-डी, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-

  1. प्रकाश पिता नंदुलाल जाधव जाति बारेला उम्र 32 साल निवासी दगडखेडी धुलकोट थाना भगवानपुरा हाल मुकाम शास्त्री नगर काँलोनी खरगोन
  2. विक्की उर्फ विवेक पिता रमेश दवाडे उम्र 25 साल निवासी नाले के पास बरुड हाल मुकाम –रुदेश्वर काँलोनी
    जप्तशुदा मशरुका :-
  3. 60 नोट 2000 रुपये के सीरीज न.9DN624960
  4. 28 नोट 2000 रुपये के सीरीज न.2FV115520
  5. 29 नोट 2000 रुपये के सीरीज न. 7CM055071
  6. 28 नोट 2000 रुपये के सीरीज न.8UW875314
  7. 24 नोट 500 रुपये के सीरीज न. BUW87314
  8. 27 नोट 500 रुपये के सीरीज न. 4ST287422
  9. 27 नोट 500 रुपये के सीरीज न.6VE313876
  10. 23 नोट 500 रुपये के सीरीज न. 4DH407775
  11. 26 नोट 500 रुपये के सीरीज न. OQBO68865
  12. 25 नोट 500 रुपये के सीरीज न. ZCG676213
  13. 27 नोट 500 रुपये के सीरीज न. 7CC019680
  14. 13 नोट 200 रुपये के सीरीज न. 9CB414338
  15. 30 नोट 200 रुपये के सीरीज न.4C283146
  16. 14 नोट 200 रुपये के सीरीज न.7BL796575
  17. 32 नोट 200 रुपये के सीरीज न.2EN619372
  18. 18 नोट 200 रुपये के सीरीज न.2BP630720
  19. 13 नोट 200 रुपये के सीरीज न.2BP630720
  20. 02 नोट 100 रुपये के सीरीज न.4CE837469
  21. 03 नोट 50 रुपये के सीरीज न.9GS843208
    पुलिस टीम
    उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खरगोन श्री राकेश मोहन शुक्ल एवं थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन निरीक्षक श्री बी.एल. मंडलोई के नेतृत्व मे उनि नीरज लोधी, आर रवीन्द्र जाधव, ललीत भावसार, ,संतोष शुक्ला अजय सिरोही ,रामसेवक गुर्जर,हीरालाल, अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा
Exit mobile version