झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ दिनांक 23.5.19 को रुपसिंह पिता मानका उम्र 50 साल नि. ग्राम भीमफलिया की हत्या आरोपीगण गुला पिता मानका, रमेश पिता मानका, खेता पिता कालिया, एवं जेमाबाई पति मांगु मेडा के द्वारा की गई थी जिस पर थाना कोतवाली में हत्या का अपराध धारा 302,120 बी, 201भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरार आरोपीया जेमाबाई पति मांगु मेडा उम्र 32 साल नि. भीमफलिया के विरुद्ध फरारी मे चालान कता किया गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ के आदेश एवं श्रीमान अतिरिक्त महोदय तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय के निर्देशन मे स्थाई फरार वारंटियो कि तलाश हेतु टीम गठीत की गई थी। वर्ष 2019 से फरार आरोपीया जेमाबाई पति मांगु मेडा नि. भीमफलिया का घटना के ही बाद से फरार हो गई थी। आज चौकी प्रभारी रमेश कोली को मुखबीर से सुचना मिली कि फरार आरोपीया जेमाबाई टोल बैरीयल पिटोल पर कही जाने के लिए खडी है सुचना थाना प्रभारी संजय रावत को बताई व थाना प्रभारी ने टीमं बना कर दबीश देकर फरार आरोपीया जेमाबाई पति मांगु मेडा नि.भीमफलिया को गिरफ्तार किया गया। इस सराहानीय कार्य के लिए थाना प्रभारी संजय रावत ,चोकी प्रभारी रमेश कोली , आर. अजीत डावर , आर. सुरेन्द्र बघेल , आर. आशिष , मआर. सावित्री का विशैष योगदान रहा ।