झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 10 नवंबर, 2022 माननीय मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मध्यप्रदेश शासन श्री प्रभुराम चौधरी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत टेली मानस कार्यक्रम का शुभारंभ ऑनलाइन विडीयों कॉनफ्रेसिंग के माध्य से किया गया। इस विडीयों कॉफ्रेसिग में स्वास्थ्य विभाग के डॉ. जे.पी. एस ठाकुर, सिविल सर्जन बी.एस.बघेल एवं संबंधित उपस्थित थे।
टेली मानस कार्यक्रम अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्या, नशीले पदार्थ के व्यसन संबंधित समस्या, समायोजन, वैवाहिक एवं पारिवारिक समस्या, आत्महत्या संबंधित विचारों की समस्या, विद्यार्थीयों की शारीरिक, मानोसामाजीक एवं शिक्षा संबंधित समस्या, किसी प्रकार मानसिक आधार जैसे शोक या दुख एवं नींद से संबंधित समस्या में परार्मश प्राप्त किया जा सकता हैं। जिसके लिए टेली मानस केन्द्र के टोल फ्री नम्बर 14416 या 18008914416 पर निशुल्क परामर्श सेवा प्रतिदिन 24×7 उपलब्ध है।