Featured

डूंगला राजस्व सेवा परिषद चित्तौड़गढ़ के आह्वान पर तहसीलदार गिरदावर और पटवारियों ने किया पेन डाउन

रिपोर्ट – मोहनदास बैरागी

डूंगला राजस्व सेवा परिषद चित्तौड़गढ़ के आह्वान पर तहसीलदार गिरदावर और पटवारियों ने पेन डाउन रख कार्य का बहिष्कार करते हुए प्रशासनिक अधिकारी जिला कलेक्टर ने अतिरिक्त सहायक प्रशासनिक अधिकारियों को तहसीलदार डूंगला का कार्यवाहक तहसीलदार का चार्ज दिया। जिसे पूरे जिले में तहसीलदार गिरदावर और पटवारियों में रोष व्याप्त है। जिस का विरोध किया जा रहा है। राजा सेवा परिषद का कहना है कि यह नियमानुसार नहीं है। इस आदेश को वापस लेना चाहिए । इसी क्रम में उपशाखा डूंगला में भी इसका विरोध प्रदर्शन कर सभी कार्मिक उपखंड कार्यालय में धरने पर बैठे। धरने में गिरदावर संघ, उपशाखा अध्यक्ष बंसी लाल तेली, पटवार संघ उपशाखा अध्यक्ष महेंद्र प्रजापत, नायब तहसीलदार देवकी नंद जोशी, नायब तहसीलदार मंगलवाड मदन सालवी, नायब तहसीलदार अरविंद पोरवाल, एवं सभी पटवारी गिरदावर उपस्थित रहे।

Exit mobile version