शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय आलोट में मनाया शिक्षक दिवस समारोह

आलोट संवाददाता अतुल वर्मा

आलोट-माता पिता के साथ गुरु का जो विद्यार्थी आदर सम्मान करते है वही अपने लक्ष्यों को प्राप्त करते है गुरु के बिना ज्ञान नही मिलता ।यह उदगार स्थानीय एकीकृत कन्या माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में एडवोकेट श्री विनोद माली ने प्रकट किए।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व वंदना से हुई।मुख्य अतिथि जनशिक्षक प्रदीप गुप्ता थे।अध्यक्षता प्रधानाध्यापक बलवन्त कुमार वर्मा ने की ।
विद्यालय की ओर से रमेशचंद्र पाँचाल, भानू कुमार चावला, संजीव कण्ठाली, सुनीता शर्मा, फारूक काज़ी, जगदीश चंद्र मालवीय, प्रदीप गुप्ता को उपहार भेंट कर सम्मानित किया।छात्राओ ने भी उपहार भेंट किये।कार्यक्रम में शिक्षक दिवस पर् छात्राओ ने गुरु के सम्मान में विचार व्यक्त किये।संचालन सरिता पोरवाल ने किया आभार वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप दवे ने माना।

Exit mobile version