जिला पंचायत झाबुआ में टेक्सी परमीट वाहन की आवश्यकता है।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 19 जनवरी, 2023 जिला पंचायत झाबुआ में टेक्सी परमीट वाहन की अवाश्यकता है जिसमें ईनोवा 1 की शासन द्वारा मासिक किराया 25 हजार रूपये निर्धारित किया गया है।
वाहन मालिक दिनांक 18जनवरी 2023 से 27 जनवरी 2023 तक सायं 4ः00 बजे तक जिला पंचायत की वाहन शाखा में राशि रूपये 500/-नगद/बैंक ड्राफ्ट जमा कर निविदा फार्म एवं शर्तें प्राप्त कर सकते है। वाहन इनोवा राशि रूपये 25 हजार या कम दर पर वाहन रखने पर विचार किया जायेगा।
सील बंद 30 जनवरी 2023 को सायं 2.00 बजे तक कार्यालय जिला पंचायत की वाहन शाखा में जमा कराना होगा। निर्धारित समय अवधि पश्चात् प्राप्त मान्य नही की जावेगी। को राशि रुपये 10 हजार की धरोहर राशि का बैंक ड्राफ्ट मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ के नाम से बनवाकरा प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
सील बंद 30जनवरी 2023 को सायं 4.00 बजे समिति के समक्ष खोली जावेगी। वाहन मालिक स्वयं अथवा प्रतिनिधि उपस्थित हो सकेंगे।

Exit mobile version