Featured

गौ माता को इस वायरस से बचाने के उपाय करें

क्षेत्र में हो रहे लपी वायरस से गौ माता को नुकसान के बारे में आज क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डग ने सीतामऊ में स्थित हांड्या बाग गौशाला का अवलोकन किया साथ में उन्होंने समिति द्वारा जिस प्रकार से गौ माता की सेवा की जा रही है उनके लिए आयुर्वेदिक उपचार किए जा रहे हैं उनकी सराहना की और आमजन से भी अपील कि वह भी गौ माता को इस वायरस से बचाने के उपाय करें साथ में उन्होंने प्रशासन से हर संभव मदद की के लिए आश्वस्त किया

Exit mobile version