क्षेत्र में हो रहे लपी वायरस से गौ माता को नुकसान के बारे में आज क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डग ने सीतामऊ में स्थित हांड्या बाग गौशाला का अवलोकन किया साथ में उन्होंने समिति द्वारा जिस प्रकार से गौ माता की सेवा की जा रही है उनके लिए आयुर्वेदिक उपचार किए जा रहे हैं उनकी सराहना की और आमजन से भी अपील कि वह भी गौ माता को इस वायरस से बचाने के उपाय करें साथ में उन्होंने प्रशासन से हर संभव मदद की के लिए आश्वस्त किया