Featured

सुवासरा पेट्रोल पंप चौराहा श्रीबालाजी मंदिर के पास श्री कृष्ण राम रसोडा एवं विशाल भंडार पर रामदेवरा जाने वाले भक्तो का लगता है प्रतिदिन तांता श्री बैरागी

सुवासरा पंकज बैरागी
**
सुवासरा (निप्र)
सुवासरा नगर में स्थानीय मंदसौर रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर के पास श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारा दिनांक 28 जुलाई हरियाली अमावस्या से लेकर दिनांक 29 अगस्त भादवा सुदी बीज पर बाबा रामदेव जी का जन्मोत्सव मनाने के साथ-साथ महाआरती महाप्रसादी के साथ-साथ सांय 4:00 बजे इसका भव्य समापन किया जावेगा श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारा सुवासरा तहसील का सबसे बड़ा भंडारा है जो विगत 9 वर्षों से अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं सुवासरा में देता रहा है श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारा सुवासरा तहसील वासियों एवं सुवासरा शहरवासियों के जन सहयोग से चलाए जा रहे वही 10 साल में यह भंडारा इस बार प्रारंभ हो चुका है यहां पर प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे बाबा राम पीरा की आरती भक्ति भावना के साथ की जाती है वही रात्रि 7:00 बजे बाबा रामापीर की महाआरती की जाती हैं वही राजस्थान जिले के जैसलमेर जिले के रामदेवरा तीर्थ के लिए पैदल यात्रा एवं टू व्हीलर फोर व्हीलर यात्रियों के लिए श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे पर 24 घंटा सेवा उपलब्ध रहती हैं यहां पर विशेष सुविधाएं इस प्रकार की है यहां पर नहाना धोने की उत्तम व्यवस्था व सोने बैठने की उत्तम व्यवस्था स्वास्थ्य के लिए गोलियां दवाइयां आदि चाय नाश्ता गरमा गरम भोजन यहां पर उपलब्ध करवाया जाता है यहां पर विशेष रुप से अपना सहयोग देने वाले व्यवस्थापक पप्पू व्यास सुवासरा गांव ,वरिष्ठ सेवक शांतिलाल पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार ,जय सिंह दरबार, वही पूजा अर्चना कराने के लिए राम गोपाल व्यास आरती करवाने आते है और हलवाई के रूप में संजय सोनी रुणिजा ,बने सिंह दरबार रुनिजा के रूप में जाने पहचाने जो निरंतर 9 साल से अपने सेवाएं इस भंडारे पर देते आ रहे हैं इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रह रही है वही श्री कृष्ण राम रसोड़ा के संचालक पंकज बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुवासरा तहसील वासियों एवं सुवासरा शहरवासियों के आशीर्वाद इसने प्रेम से हम यह श्री कृष्ण राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारा चला रहे हैं यह हमारे लिए गौरव की बात है आगे भी हम सुवासरा तहसील वासियों एवं सुवासरा शहरवासियों से गुजारिश एवं अपील करते हैं कि ऐसे आशीर्वाद हमारे ऊपर बनाए रखें जो कि हम इस भंडारे को सुचारू रूप से आगे चलाते रहें वही आपके मार्गदर्शन में हम यह भंडारा चलाएंगे ऐसे ही आशीर्वाद हमारे ऊपर बनाए रखें

Exit mobile version