सुनार डेम बना खतरे का मंजर कभी भी हो सकती है बड़ी घटना।

झाबुआ जिले की मछलिया घाट मे बने सुनार डेम फुटने कि कगार पर।

सुनार डेम मे हुआ बड़ा सा गड्डा। हो सकता है बड़ा नुकसान।

झाबुआ जिले की रामा तहसील में 10 से 12 गाव डुबने के है सार।

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर की रिपोर्ट

झाबुआ जिले की रामा जनपद की मछलिया पंचायत के समीपस्ट जो मछलीय घाट है उसके नीचले हिस्से मे जो गाव लग रहे है वह तबाह होने के लग रहे है चांस। क्योकि हम आपको बता दे की मछलीय घाट के नीचले हिस्से मे मछलीय, रामा, कालिदेवी, भूराडाबरा, छापरी कालिदेवी, रनवास, जेसे कई गाव लग रहे हे जो इस सुनार नदी के डेम के फुटने पर तबाह हो जाएंगे। यहा के ग्रामीणों का कहना है की इस सुनार डेम मे देखते है देखते रात्रि के समय इस डेम का एक छोर का हिस्सा ढह गया है। ओर इतना बडा गड्डा हो गया है की यह गड्डा इस डेम को ले बैठेगा। ओर साथ मे आस पास के बसे गाव तबाह हो जाएंगे। इसके लिए इसकी चेकिंग के लिए जिले से भी अधिकारी आये थे लेकिन उसके बाद भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। क्या प्रशासन एक बड़े हादसे का इंतज़ार कर रही है। अगर सुनार डेम की स्थति देखने के बाद भी प्रशासन इन क्षेत्र के ग्रामीणों को अलर्ट नहीं कर रहा है तो कही ना कही प्रशासन भी इस डेम को नजर अंदाज कर रहा है। लेकिन सायद पानी के बहाव से बेखबर प्रशासन को पता तब चलेगा की डेम के फुटने के बाद कितने गांवो ओर परिवारों का नुक्सान हुआ है उसका अंदाजा भी नही लगा सकते है। क्योकि यह एक सैलाब बन जायेगा अगर डेम फुट गया तो। अब क्या अभी भी प्रशासन चुप बैठेगा। या इस डेम के लिए कोई कार्यवाही करेगा। ग्रामीणों का कहना है की इस डेम के फुटाने से कई घर बेघर हो जाएंगे। क्योकि इतना अधिक पानी बरा हुआ है ओर यह अचानक से फूटेगा तो गाव के गाव तबाह हो जाएंगे। अभी तो सुनार डेम के एक ओर इतना बयानक गड्डा हो गया है की देखते है डर लगता है की कही यह बह नहीं जाये। आप भी देख सकते है सुनार नदी के डेम किस तरह इन जिंदगियो के लिए मुसीबत बन कर सिर पर खतरा मंडरा रहा है।

क्या कोई राजनेता इस ओर ध्यान नहीं देरहा है।

जबकी अभी आगामी चुनाव की तैयारियां चल रही है ऐसे मे राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को ध्यान डेमा चाहिए ओर उसकी मरम्मत कर इस खतरे से ग्रामीणों को बचाना चाहिए। क्या सिर्फ वोट के लिए ही ग्रामीणों की जरूरत पड़ती है बाकी उनकी समस्याओ का हल करना उचित नहीं समझते क्या। ?????????

खेर ऐसी घटना इस क्षेत्र मे ना घटे उसके लिए प्रशासन को इस ओर ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अचानक से डेम फुटने पर कुछ नही किया जा सकता है।

Exit mobile version