Featured

एंबुलेंस के ड्राइवरों की यह हालत है कि जगह-जगह गाड़ियां खड़ी करके होटलों में बैठे रहते हैं

सितामाऊ जगदीश चंद्र चौहान की रिपोर्ट


सीतामऊ अंतर्गत ग्राम तितरोद में लगभग गांव वालों से पूछा गया तो उनके अनुसार आधे घंटे से गोपाल पुरा चौराहे पर तीनों बड़ी एंबुलेंस से खड़ी हुई पाई गई जबकि हॉस्पिटल में मरीज के परिजन फोन लगाते रहते हैं लेकिन एंबुलेंस के ड्राइवरों की यह हालत है कि जगह-जगह गाड़ियां खड़ी करके होटलों में बैठे रहते हैं एवं मरीज के परिजन एवं मरीज परेशान होते रहते हैं जिला कलेक्टर इस ओर ध्यान देवे

Exit mobile version