Featured

काली मंदिर के पास हो रही अवैध शराब की जोरदार बिक्री

रिपोर्ट – रावेन्द्र उरमलिया

सतना जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत सोहावल पुलिस चौकी के पीछे तलाब पर काली मंदिर के पास हो रही अवैध शराब की जोरदार बिक्री सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सोहबल चौकी में सट्टा बाजार भी जोरो पर हैं । सूत्रों के अनुसार पुलिस का हफ्ता थाना और चौकी प्रभारी को जाता हैं । ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है।

Exit mobile version