सुवासरा वार्ड 3 से पार्षद हेतु सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती संगीता डॉ पंकज काला ने किया नामांकन दाखिल |

सुवासरा, रिपोर्ट – पंकज बैरागी

सुवासरा निप्र – स्थानीय नगर निकाय चुनाव में सुवासरा वार्ड क्रमांक 3 से सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती संगीता डॉ पंकज काला ने भी नामांकन दाखिल किया है श्रीमती काला अंत्यंत सक्रिय,सरल एवं जुझारू है जहाँ एक ओर अपने एनजीओ के माध्यम से पूरे वार्ड में सक्रिय है वही वार्ड के सभी धार्मिक,सामाजिक कार्यकर्मो में बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेती है आपके द्वारा किये गए उत्कृष्ट जन जागरूकता कार्यकर्मो के लिए जिला कलेक्टर सहित अनेक संस्थाओ द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है वार्ड वासियो का कहना है कि हमे हमारे वार्ड ऐसी ही सक्रिय महिला पार्षद चाहिए जो खुद अपने डिसीजन ले सके जो पड़ी लिखी हो अधिकारियों से खुद बातचीत करके वार्ड की समस्याओं को हल करवा सके वही आपके पति डॉ पंकज काला भी काफी सरल स्वभाव एवं वार्ड में सक्रिय है ओर जिन्होंने कोविड लॉक डाउन में भी वार्ड में काफी सराहनीय कार्य किये है इस अवसर पर संगीता काला ने वार्ड वासियो से निवेदन किया की वार्ड वासी पार्टी पॉलिटिक्स छोड़कर ऐसे प्रत्याक्षी को वोट दे जो आपका काम स्वयं करवा सके हमारे पास वार्ड के लिए नया विज़न है नई प्लानिंग है हम वार्ड 3 को ऐसा वार्ड बनाएंगे को जिले में बेहतरीन वार्ड की श्रेणी में आएगा |

Exit mobile version