Uncategorized

1करोड 22लाख से नव निर्मित पेयजल टंकी लीकेज ठेकेदार के सम्मान के लिए आगे आना चाहिए सामाजिक संस्थाओं को |

विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट

मंदसौर:- जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम पंचायत बेहपुर की पेयजल टंकी जो लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत मैसर्स श्री एस के इंफ्राटेक दलोदा द्वारा 122 लाख की लागत से निर्मित हुई है ,वह बीच से लीकेज हो गई है। जो टंकी निर्माण कि गुणवंता पर प्रश्न खड़ा कर रही है । इससे गांव के लगभग 900 से भी अधिक नल कनेक्शन को पेयजल सप्लाई होना है। हमारे द्वारा विभाग के सब इंजीनियर प्रजापत से पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार करते हुए बताया कि अगर लीकेज है तो शीघ्र बंद करवा दिया जाएगा।
ग्राम पंचायत बेहपुर के सरपंच भानु प्रताप सिंह ने बताया है की नासिर्फ टंकी बल्कि पूरी पाइपलाइन लीकेज है। 181 सहित विभाग और अन्य जगह शिकायत के बावजूद भी किसी के द्वारा कोई करवाई अथवा सुधार नहीं किया गया है।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *