रिपोर्ट – पंकज सिंह ठाकुर
खरगोन। जिले में गोतस्करी के मामले थमते नजर नही आ रहे। तस्कर रात के अलावा अब दिन में भी वध के लिये गोवंश की वाहनों से तस्करी कर रहे है। ऐसे ही एक ट्रक को शनिवार गोरक्षकों ने उमरखली के समीप पकड़ा। गौरक्षकों को देख वाहन चालक व सवार भाग निकले। पुलिस की मदद से वाहन को गोशाला लाया गया। गोरक्षक सतीश राठौर ने बताया मिनी टक में भरे 45 गोवंश को गोतस्करों से मुक्त कराया है। ट्रक में दो अलग,अलग पार्टीशन में रस्सियों से बांधकर ठूंस-ठूंस कर गायों को भरा गया था। पुलिस ने वाहन को अभिरक्षा में लेकर जांच शुरू की है।