छोटे छोटे बच्चों ने अपने मोहल्ले मे बनाया रावण

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झकनावदा निप्र कहते हे की बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीत होता है। यह दशहरा इस दिन छोटे बड़े सभी एक हि बात कहते हैं की बुराई पर अच्छाई की जीत हमेशा होती है। उसी को देखते हुए नगर मे हर मोहल्ले में रावण बनाया जा रहा हैं ओर उसे जलाया जाये गा। उसी तरह गारी मोहल्ले मे छोटे छोटे बच्चों के द्वारा 10 फिट का रावण बनाया गया है जो की आज दहन किया जायेगा। इस रावण को बनाने में अर्जुन डामोर ओर भोला गारी ओर उनके साथ छोटे छोटे बच्चों की मेहनत से इस रावण को बनाया गया है और रात्रि मे इस रावण को बनाकर पूर्ण किया गया है।

Exit mobile version