अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस पर आमजन को संदेश देने हेतु स्केटिंग और साइकिल रैली निकाली गई।

संभाग स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन जिसमें 250 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग। शिवना नदी गहरीकरण शुद्धिकरण के 25 वे दिन के अभियान में उत्साह से आमजन ने भाग लिया ।
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर नारकोटिक्स विभाग द्वारा आमजन के बीच एक संदेश युवाओ में नशे के खिलाफ देने हेतु मंदसौर शहर की सड़कों पर स्केटिंग और साइकिल रैली निकाली गई रैली को हरी झंडी जिला कलेक्टर गौतम सिंह ,जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने दिखाकर रवाना किया। बीपीएल चौराहा से अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस पर स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ स्केटिंग एवं साइकिल रैली में भाग लिया इस सब के पीछे मुख्य रूप से उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी नशे की ओर अग्रसर ना हो इसलिए एक संदेश आमजन में देने के लिए विभाग द्वारा यह आयोजन किया गया ।
मंदसौर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा उज्जैन संभाग स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन नूतन स्कूल परिसर स्थित स्केटिंग मैदान पर हुआ जहां बड़ी संख्या में मंदसौर नीमच रतलाम उज्जैन के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, छोटे-छोटे बच्चों का प्रतियोगिता में उत्साह देखते ही बन रहा था प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग से 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। य़हआयोजन स्केटिंग समिति के तत्वाधान में नारकोटिक्स विभाग एवंAnuyog हॉस्पिटल के सहयोग से हुआ। प्रतियोगिता देखने के लिए बड़ी संख्या में बच्चों के परिजन भी यहां उपस्थित हुए जिन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

मंदसौर नगर की जीवनदायिनी मां शिवना नदी को गहरीकरण एवं गंदे पानी से मुक्ति हेतु शुद्धिकरण का विशेष अभियान इन दिनों जिला प्रशासन के तत्वाधान में आमजन के सहयोग से चल रहा है प्रतिदिन सुबह 7:00 से 9:00 तक बड़ी संख्या में नगरवासी गणमान्य जन और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं और नदी से गाद निकालने का कार्य कर रहे हैं प्रतिदिन नदी में पोकलेन मशीन एवं अन्य मशीनों अन्य संसाधनों के माध्यम से गाद एवं गंदगी निकाली जा रही है और अभियान का रविवार को 25 वाँ दिन था, अभियान वर्तमान में निरंतर जारी रहेगा।

Exit mobile version