सीसीटीवी फुटेज की मदद से किया आरोपीयो को नामजद व चोरी गये 95000 रुपये भी किये बरामद |
श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को चोरी / नकबजनी तथा अन्य संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतू एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो इसी तारतम्य मे आज दिनांक 02.04.2022 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर जी के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ श्री शेरसिंह भूरीया , थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. दिनेश प्रजापति के द्वारा थाना सीतामऊ पर पदस्थ सउनि आर एस झाला के द्वारा कस्बा सीतामऊ जिला सहकारी बैंक मे हुई रुपये की चोरी का पर्दाफाश करते हुऐ आरोपीयो को नामजद करते हुऐ चोरी गई राशि कुल 95000 रुपये बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 29.03.2022 को फरियादी किसान बद्रीलाल पिता हरीराम मालवीय निवासी सेमलिया रानी ने जिला सहकारी बैंक से अपनी 98000 रुपये की मुआवजा राशि अज्ञात आरोपी द्वारा बेग से चोर कर लेने संबंधी रिपोर्ट थाना सीतामऊ पर की थी जिसकी रिपोर्ट पर से थान सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 178/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । चोरी की घटना के बाद से ही टीम का गठन कर कस्बा सीतामऊ के विभिन्न स्थानो पर लगे सभी सीसीटीवी केमरो को चैक किया गया जो बस स्टेण्ड सीतामऊ पर व्यापारी की दूकान मे लगे सीसीटीवी केमरे की फुटेज प्राप्त कर ग्राम कड़ीया सासी जिला राजगढ़ के आरोपीयो को ज्ञात कर मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपीयो के निवास स्थान पर दबीश दी गई किन्तू आरोपीगण फरार हो गये व तलाशी के दोरान चोरी गई राशि मे से 95000 रुपये व फरियादी की बैंक पासबुक बरामद करने मे पुलिस ने सफलता प्राप्त की । पिड़ित किसान व पुलिस द्वारा व्यापारी द्वारा अपने दुकान पर लगाये गये सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपीयो को ज्ञात करने मे तथा रुपये बरामद करने मे सफलता प्राप्त की । घटना की पतारसी मे सीसीटीवी केमरा धारक कृष्णा गारमेन्ट के संचालक का पुलिस एवं फरियादी किसान द्वारा सम्मान भी किया गया ।
सराहनीय कार्य मे निरीक्षक दिनेश प्रजापति , उनि सतेन्द्र सैनी , सउनि आर एस झाला , सउनि ओ एस ठाकुर , प्रआर मेघसिंह , आऱक्षक 702 विजय सिंह , आऱक्षक 464 रणजीत सिंह , आऱक्षक 310 विक्रमसिंह ,आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह , आऱक्षक 287 दीपांशु चंदेरीया , आऱक्षक 834 अरुण शर्मा , सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा ।