Featured

झाबुआ मे सिंगल यूज पॉलीथीन प्रतिबंध अभियान चलाया गया।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 13 जुलाई 2022 झाबुआ नगर पालिका झाबुआ द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज पॉलीथीन को लेकर एक टीम का गठन किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एल.एस.डोडिया द्वारा बताया गया कि उक्त टीम द्वारा व्यवसायिक क्षेत्रों मे बड़े एवं छोटे दुकानदारो को 100 माइक्रोन से कम छोटी पॉलीथीन तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का निर्माण विक्रय एवं उपयोग व परिवहन पर रोक लगा देने सबंधी जन जाग्रति अभियान डोर टू डोर जाकर किया जा रहा हे। दल द्वारा कई प्रतिष्ठानों से 4 माह अमानक स्तर की पॉलीथीन जप्त की गई है।
श्री एल एस डोडिया द्वारा बताया गया कि इस सप्ताह पश्चात प्रदूषण विभाग एवं नगर पालिका के सयुक्त दल द्वारा चालानी कार्यवाही की जावेगी। दल मे नगर पालिका स्वच्छता निरीक्षक सूर्यप्रकाश दूबे,सहायक राजस्व निरीक्षक आशिष भाबर ,पंकज सोलंकी मोनू बसोड, किशोर व सुनील उपस्थित रहे।

Exit mobile version