Crime NewsFeaturedNews

Sidhu Musewala Murder: सिद्धू मूसेवाला का मर्डर? सामने आया हत्या का कनाडा कनेक्शन

सिद्धू मूसेवाला मर्डर (Sidhu Musewala Murder) पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पूरा देश सदमे में है. बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। हादसा उस वक्त हुआ जब मुसेवाला खुद अपनी कार चला रहे थे। मुसेवाला की हत्या के तुरंत बाद हुए इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। वहीं इस हत्याकांड को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये हत्या बदला लेने के लिए की गई है.

लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर थे मूसेवाला

सिद्धू मूसेवाला पंजाब के टॉप मोस्ट गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और उसके गैंग के निशाने पर था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धू मूसेवाला लंबे समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर था. इसलिए इस गैंगस्टर ने मौका मिलते ही सिंगर की हत्या करवा दी। सूत्रों की माने तो सिद्धू मूसेवाला इन दिनों बिश्नोई गैंग के विरोधी गुट को सपोर्ट कर रहे थे।

कनाडा के गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी

इस बीच जहां इस हत्याकांड को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं. तभी कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है।

क्या बदला लेने के लिए हुआमर्डर

इसी बीच एक और कयास लगाए जा रहे हैं कि सिद्धू की हत्या बदला लेने के लिए की गई है। सवाल यह है कि क्या 8 अगस्त 2021 को मोहाली के सेक्टर 71 में युवक अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पिछले साल दिन दहाड़े एक हत्या हुई थी

सूत्रों ने बताया कि 8 अगस्त 2021 को मोहाली में दिनदहाड़े विक्की मिड्दुखेड़ा की हत्या कर दी गई थी, विक्की पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के काफी करीबी थे।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *